क्या आप जानते हैँ सीमेंट के काम की तराई बिना पानी के भी संभव है ?

ये क्यूरिंग कंपाउंड है, जो कंक्रीट की सतह पर एक वाष्पीकरण रोधी कोटिंग बना देता है।

इस कोटिंग के कारण कंक्रीट या प्लास्टर का पानी धूप में उड़ता नहीं है।

फिर कंक्रीट और प्लास्टर पर पानी से तराई की जरुरत नहीं रहती।

मतलब बिना पानी के भी कंक्रीट छत, बीम, कॉलम, प्लास्टर की तराई संभव है।

तराई पूरी होने पर करीब 20-25 दिनों बाद ये केमिकल अपने आप सतह से हट जाता है।

इस केमिकल से तराई की लागत करीब 4-5 रूपये वर्ग फ़ीट आती है।

खेतो मे दवाई छिड़कने वाले साधारण पम्प से इसे सतह पर छिड़काव किया जाता है।

गर्मियों में पानी की कमी से काम रोकने की जगह अब इस क्यूरिंग कंपाउंड से करें अच्छी तराई…

साइट पर प्राप्त करने और डीलरशिप के लिए सम्पर्क करें !

build with experts!

WhatsApp 860-8600-784