अब तराई के लिए पानी की जरुरत नहीं पड़ेगी- M25 बिल्ड स्टोर प्रस्तुत करते हैं सीमेंट तराई के लिए “क्युरिंग कंपाउंड”

अब तराई के लिए पानी की जरुरत नहीं पड़ेगी– M25 बिल्ड स्टोर इंदौर प्रस्तुत करते हैं सीमेंट तराई के लिए “क्युरिंग कंपाउंड”। जी हाँ आपने सही सुना कंक्रीट की छत हो या प्लास्टर या फिर कॉलम अब आपको पानी से क्युरिंग करने की जरुरत नहीं है।

घर बनाने में अक्सर देखा जाता है की एक गृह निर्माता तराई को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं और ज्यादातर खुद ही पाइप से सीमेंट की तराई करते हैं। एक गृह निर्माता का अपने मकान की क्वालिटी में ये सबसे बड़ा योगदान होता है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं की अब गृहमालिकों की इस तराई की चिंता को क्युरिंग कंपाउंड द्वारा ख़त्म किया जा सकता है।

किसी भी आरसीसी निर्माण में सीमेंट, कंक्रीट और मोर्टार के रूप में बहुतायत से उपयोग होता है। निर्माण में सीमेंट एक बाइंडिंग मटेरियल की तरह काम करता है और पानी से क्रिया करके मजबूती लेता है । पानी और सीमेंट की इस रासायनिक क्रिया को तकनीकी भाषा में हाइड्रेशन कहते है। इंजीनियर भलीभांति समझते हैं की ये क्रिया करीब करीब महीने भर तक चलती है और इसीलिए सीमेंट या कंक्रीट में 28 दिनों की मजबूती को मुख्या गुण मन जाता है। सीमेंट का हाइड्रेशन चलता रहे इसके लिए जरुरी है की सीमेंट के साथ कंक्रीट या मोर्टार बनाने के दौरान मिलाया गया पानी उड़े नहीं (वाष्पीकरण)। कंक्रीट और मोर्टार के मसाले में मिक्सिंग के दौरान मिलाये गए पानी को बचाने की प्रक्रिया को हम क्युरिंग या तराई के नाम से जानते हैं।

जैसा हमने पिछले ब्लॉग में बताया की गरम मौसम में तराई मुश्किल होती है। गर्मी के मौसम में सही समय पर तराई शुरू करना और सही तरीकों से तराई शुरू करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। मध्य भारत के कुछ जिले जहाँ गर्मी बहुत अधिक पड़ती है जैसे ग्वालियर, चम्बल संभाग, निमाड़ आदि में तो गर्मी में मौसम में तराई के पानी की उपलब्धता नहीं होने की वजह से निर्माण कार्य रोकना ही पढता है।

इस लेख में हम आपको तराई के एक नए और क्रन्तिकारी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं और ये है क्युरिंग कंपाउंड द्वारा तराई। क्युरिंग कंपाउंड द्वारा तराई के माध्यम से कंक्रीट और मोर्टार को बिना पानी के इस्तेमाल से तराई किया जाता है।

वाटर बेस्ड क्युरिंग कंपाउंड एक केमिकल होता है जो कंक्रीट या प्लास्टर की सतह पर फर्मे खोलने या सूखने पर तुरंत ही स्प्रे किया जाता है। यह केमिकल कंक्रीट या प्लास्टर की सतह पर एक “वेपर बैरियर कोटिंग” बना देता है और मिक्स बनाने के दौरान मिलाया गया पानी इस कोटिंग की वजह से उड़ नहीं पाता। मिक्स में मिलाया गया सीमेंट और पानी हाइड्रेशन की क्रिया करते रहते हैं और सीमेंट मजबूती लेती है।

छत के आलावा कॉलम, प्लास्टर जैसे हिस्से (जहाँ पानी टिकता नहीं) में विशेष रूप से इस तरीके की तराई महत्वपूर्ण हो जाती है।

हालाँकि गृह निर्माताओं और कॉन्ट्रैक्टर्स को ये कुछ नया लग सकता है लेकिन ये कोई नया तरीका नहीं बड़ी साइट्स पर बल्कि वर्षों से उपयोग किया जा रहा तरीका है । M25 Build स्टोर, में हम सीमेंट बिल्डिंग मटेरियल सर्विसेज के साथ गृह निर्माताओं और और कॉन्ट्रैक्टर्स को निर्माण की इस तरह की जरुरी जानकारियां और प्रोडक्ट उपलब्ध करवा रहे हैं।

इंदौर की एक साईट पर क्युरिंग कंपाउंड का उपयोग होते हुए

क्युरिंग कंपाउंड को कंक्रीट, प्लास्टर की सतह पर खेती वाले स्प्रेयर के माध्यम से आसानी से लगाया जाता है और ट्रेडिशनल तरीकों के मुकाबले ये काफी सस्ता भी है। क्युरिंग कंपाउंड के लिए इस्तेमाल के लिए आप 2000-3000 रूपये खर्च करके अपने 1000 वर्ग फ़ीट की छत को क्युरिंग कर सकते हैं।

तो आप भी यदि गर्मी के मौसम में यदि सीमेंट से काम करवा रहे हैं तो अपनी साइट पर पानी की जगह इस क्युरिंग कंपाउंड का उपयोग कर सकते हैं।

संक्षेप में क्युरिंग कंपाउंड के फायदे निम्न तरीके से समझे जा सकते हैं-

  • इकोनोमिकल लेकिन इफेक्टिव तरीका
  • सस्ता क्युरिंग का तरीका
  • ज्यादा मजबूती
  • बेहतर कंक्रीट और प्लास्टर
  • क्रैक्स से बचाव
  • लेबर के खर्च से बचाव
  • आसान एप्लीकेशन
  • जांचा-परखा तरीका
  • पर्यावरण अनुकूल

अगर आप भी अपनी साइट पर समस्या रहित बेहतर क्युरिंग करना चाहते हैं, तो से सम्पर्क करें।

शुभ निर्माण !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top