सही तराई के तरीके के लिए जरूर पढ़ें...
क्या है गलत नियम?
लेकिन गर्मी के मौसम में कंक्रीट लगभग 1 से 2 घंटे में सेट हो जाती है और उसे तराई की जरुरत होती है।
"आज कंक्रीट किया तो कल तराई करेंगे"
कमजोर समस्याग्रस्त निर्माण
ऐसी कंक्रीट में मजबूती कम होती है, दरारें आती हैं और कुछ समय बाद लीकेज की समस्या भी होने लगती हैं जिसका मरम्मत का खर्च काफी ज्यादा आता है।
एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए सही तरीके
तकनिकी विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए इन तरीकों से कंक्रीट को गर्मियों के नुकसान से बचाया जा सकता है।
1
कंक्रीट की सतह पर हाथ की छाप लगा कर देखें और कंक्रीट यदि सेट हो गया है तो हल्की फुहारों से तराई शुरू करें।
2
कंक्रीट को hessian cloth (टाट) नम करके से ढक दें, ये न केवल कंक्रीट के पानी को उड़ने से बचाएगा बल्कि कंक्रीट का तापमान भी नियंत्रित रखेगा।
3
निर्माण के सबसे महत्वपूर्ण वर्टिकल हिस्से जैसे कॉलम की तराई के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है। पानी कॉलम पर टिकता नहीं और तराई के आभाव में कमजोर हो जाता है।
4
एक्सपर्ट्स और नियमों के अनुसार कम से कम 10 दिनों तक निरंतर तराई करें।
5
आपके सिविल इंजीनियर, आर्किटेक्ट और अनुभवी कांट्रेक्टर से जरूर सलाह लें। एम 25 बिल्ड स्टोर के इंजीनियर भी आपको सही सलाह देते हैं।
अगर आप भी इस मौसम में कंक्रीटिंग कर रहे हैं तो अभी कॉल करें 860-8600-784